संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने नई दिल्ली में भारत 6जी मिशन के अंतर्गत शीर्ष परिषद की बैठक की अध्यक्षता की

संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज उभरती संचार तकनीकों में भारत को अग्रणी बनाने के लिए 6जी नवाचार को गति देने की सरकार की प्रतिबद्धता की पुष्टि की।

श्री सिंधिया ने नई दिल्ली में भारत 6जी मिशन के अंतर्गत शीर्ष परिषद की बैठक की अध्यक्षता करते हुए यह बात कही। भारत 6जी गठबंधन की प्रगति की समीक्षा करते हुए उन्‍होंने भारत 6जी गठबंधन के सात कार्य समूहों के बीच बेहतर समन्वय के महत्व पर बल दिया।

उन्होंने समूहों से सहयोग को बढ़ावा देने, टीम वर्क को मज़बूत करने और अपने प्रयासों में समन्वय सुनिश्चित करने के लिए नियमित रूप से बैठकें करने को भी कहा।

श्री सिंधिया ने मिशन के लिए चार प्रमुख प्राथमिकताओं को रेखांकित किया। इसमें निरंतर प्रगति, मूल्य श्रृंखला का परीक्षण, तकनीकी चुनौतियों का समाधान और तिमाही लक्ष्य निर्धारित करना शामिल हैं।

श्री सिंधिया ने कहा कि भारत केवल वैश्विक रुझानों का अनुसरण करने के बजाय दूरसंचार तकनीकों के भविष्य को आकार देने के लिए दृढ़ संकल्पित है।