संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि नवाचार, समावेशिता, सतत विकास भारत का मूल मंत्र है। स्पेन के बार्सिलोना में मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस को सम्बोधित करते हुए श्री सिंधिया ने देश के प्रत्येक नागरिक की सेवा में आधार और भारतनेट की सफलता का उल्लेख किया।
उन्होंने नवाचार को नियामकों के साथ संतुलित करने की दिशा में भारत के प्रयासों के चार चरणों के बारे में भी बताया। इसमें स्पेक्ट्रम प्रबंधन, बाजार स्थिरता जैसी विभिन्न प्रक्रियाओं को आसान बनाने के लिए दूरसंचार नियामक लागू करना और उपभोक्ता संरक्षण के लिए साइबर सुरक्षा प्रमुख है।
मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2025 के दौरान श्री सिंधिया ने इंडिया मोबाइल कांग्रेस का अनावरण किया और भारत पैवेलियन का उद्घाटन किया। इसमें 38 भारतीय दूरसंचार उपकरण निर्माता अपने अत्याधुनिक उत्पादों, हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर को प्रदर्शित कर रहे हैं।