वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने आज जर्मनी के बर्लिन में बर्लिन ग्लोबल डायलॉग के तीसरे संस्करण में भाग लिया। सोशल मीडिया पोस्ट में श्री गोयल ने कहा कि भारत अपनी व्यापारिक साझेदारियों को दीर्घकालिक और पारस्परिक विकास के दृष्टिकोण से देखता रहेगा।
उन्होंने वैश्विक कंपनियों के लिए भारत में खुल रहे अपार अवसरों पर भी प्रकाश डाला। श्री गोयल ने बर्लिन में बिज़नेस लीडर्स राउंडटेबल में जर्मन की विभिन्न कंपनियों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों से भी मुलाकात की।
इस अवसर पर उनका कहना था कि नवाचार और उद्यमिता को बढ़ावा देने वाली सहायक नीतिगत पारिस्थितिकी, देश को वैश्विक स्तर पर सबसे आकर्षक निवेश स्थलों में से एक बना रही है।
 
									