वाणिज्‍य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने भारत में इस्राइली कम्‍पनियों और स्‍टार्टअप्‍स को आमंत्रित किया

वाणिज्‍य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने आज भारत में सह-विकास, सह-डिजाइन और सह-उत्‍पादन करने के लिए इस्राइली कम्‍पनियों और स्‍टार्टअप्‍स को आमंत्रित किया। इस्राइल के तेल अवीव में भारत-इस्राइल व्‍यावसायिक शिखर सम्‍मेलन को सम्‍बोधित करते हुए श्री गोयल ने विश्‍वास व्‍यक्‍त किया कि गति, पैमाना, कौशल और भारत की प्रतिभा दोनों पक्षों के लिए व्‍यापक अवसर प्रदान कर सकते हैं।

 

एक सोशल मीडिया पोस्‍ट में श्री गोयल ने भारत के औद्योगिकी पारिस्‍थ‍ितिकी तंत्र और इस्राइल के नवाचार तंत्र के बीच की समानताओं का उल्‍लेख किया। उन्‍होंने कहा कि कई प्रमुख क्षेत्रों में दोनों पक्षों के व्‍यवसायों के बीच व्‍यापक सम्‍भावनाएं साकार होने की प्रतीक्षा में है।

   

श्री गोयल ने इस्राइल के अर्थव्यवस्था और उद्योग मंत्री नीर बरकत के साथ द्विपक्षीय बैठक की। उन्‍होंने श्री नीर बरकत के साथ भारत और इस्राइल के व्‍यवसायों के बीच व्‍यापक सहयोग के मार्ग प्रशस्‍त करने संबंधी दोनों पक्षों की प्रतिस्‍पर्धी सुविधाओं का लाभ उठाने के उपायों पर चर्चा की।

 

श्री गोयल ने इस्राइल के वित्तमंत्री बेज़ेलेल स्मोट्रिच के साथ भी मुलाकात की। उन्‍होंने भारत-इस्राइल के व्‍यापार और निवेश सहयोग को आगे बढ़ाने तथा उभरते अवसरों का लाभ उठाने को लेकर भी चर्चा की।

 

 

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला