मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 20, 2024 9:34 अपराह्न | UTTAR PRADESH NEWS

printer

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में आयोजित जनता दर्शन के दौरान विभिन्न जिलों से आये लोगों से मुलाकात की और उनकी समस्याए सुनी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज सुबह गोरखनाथ मंदिर में आयोजित जनता दर्शन के दौरान विभिन्न जिलों से आये करीब तीन सौ लोगों से मुलाकात की और उनकी समस्याए सुनी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनता की समस्याओं का समय से निस्तारण प्रदेश सरकार की विशेष प्राथमिकता में है। इसमें लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी। उन्होंने कहा कि जमीन कब्जाने वालों को भू माफिया के रूप मे चिन्हित कर उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए। जमीन संबंधित शिकायतों पर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि इस तरह के विवादों का समाधान तत्काल किया जाए ताकि पीड़ित व्यक्ति संतुष्ट दिखे और कानून व्यवस्था भी प्रभावित न हो। जनता दर्शन में गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए आर्थिक मदद की मांग लेकर पहुंचे लोगों को मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया कि धन की कमी की वजह से किसी का भी इलाज रूकने नही दिया जाएगा।