मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कल गुना जिले में बाढ़ और अतिवर्षा से प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा है कि अतिवृष्टि तथा बाढ़ से जनता को हुए नुकसान की भरपाई की जाएगी। प्रत्येक प्रभावित परिवार का सर्वे कराकर क्षतिपूर्ति की जाएगी।
सरकार द्वारा डीबीटी प्रणाली के माध्यम से सहायता राशि सीधे प्रभावितों के बैंक खातों में पहुंचाई जाएगी। डॉ. यादव ने कहा कि आने वाले दिनों में औरअधिक वर्षा होने की संभावना है, इसलिए प्रशासन पूर्ण सतर्कता बरते। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों की यह जिम्मेदारी है कि वे हर परिस्थिति में जनता के साथ खड़े रहें।