मौजूदा चैंपियन यानिक सिनर सिनसिनाटी ओपन टैनिस टूर्नामेंट के पुरुष फाइनल में आज कार्लोस अल्काराज़ से खेलेंगे। दोनों खिलाडियों के बीच इस वर्ष का यह चौथा फाइनल मैच होगा। अल्काराज़ ने इटली और फ्रेंच ओपन में सिनर को हराया था, जबकि सिनर ने विंबलडन फाइनल में जीत हासिल की थी। सिनर ने सिनसिनाटी ओपन में एक भी सेट नहीं हारा है।
वहीं महिला वर्ग में, इगा स्वितेक ने एलीना रयबाकिना को 7-5, 6-3 से हराकर पहली बार सिनसिनाटी के फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल में कल स्वितेक का सामना जैस्मीन पाओलिनी और वेरोनिका कुदेरमेतोवा के बीच सेमीफाइनल की विजेता से होगा।