भारत आज गुजरात के अहमदाबाद स्थित ईकेए एरिना में एएफसी अंडर-17 एशिया कप सऊदी अरब 2026 क्वालीफायर ग्रुप डी मुकाबले में चीनी ताइपे से भिड़ेगा। मैच शाम 7 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा। गुजरात राज्य फुटबॉल संघ ने स्टेडियम में प्रशंसकों के लिए निःशुल्क प्रवेश की घोषणा की है। संघ ने प्रशंसकों से बड़ी संख्या में आकर युवा भारतीय टीम का उत्साहवर्धन करने का भी आग्रह किया है। ग्रुप डी की अंक तालिका में, भारत अभी चौथे स्थान पर है, वहीं चीनी ताइपे पाँचवें स्थान पर है। ग्रुप विजेता ही अगले साल होने वाले एएफसी अंडर-17 एशिया कप सऊदी अरब के लिए क्वालीफाई करेंगा।
Site Admin | नवम्बर 26, 2025 8:00 पूर्वाह्न
एएफसी अंडर-17 एशिया कप सऊदी अरब 2026 क्वालीफायर ग्रुप डी में आज होगा चीनी ताइपे और भारत का मुकाबला