मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जनवरी 17, 2025 7:32 अपराह्न

printer

चीन ने जिउकुआन सेटेलाइट लांच सेंटर से पाकिस्‍तान के उपग्रह का सफल प्रक्षेपण किया

चीन ने आज जिउकुआन सेटेलाइट लांच सेंटर से पाकिस्‍तान के उपग्रह का सफल प्रक्षेपण किया। लांग मार्च – टू डी केरियर रॉकेट से बीजिंग के समय के अनुसार 12 बजकर सात मिनट पर पीआरएससी-इओ1 का प्रक्षेपण किया गया।

 

उपग्रह को निर्धारित कक्षा में स्‍थापित कर दिया गया है। यह रॉकेट दो अन्‍य उपग्रहों तियानलू-1 और लानतान-1 को भी अंतरिक्ष में ले गया। लांग मार्च केरियर रॉकेट सीरीज का यह पांच सौ 56वां उडान मिशन था।

 

चीन पिछले कुछ वर्ष से पाकिस्‍तान के उपग्रहों का प्रक्षेपण करता रहा है।