चीन ने आज जिउकुआन सेटेलाइट लांच सेंटर से पाकिस्तान के उपग्रह का सफल प्रक्षेपण किया। लांग मार्च – टू डी केरियर रॉकेट से बीजिंग के समय के अनुसार 12 बजकर सात मिनट पर पीआरएससी-इओ1 का प्रक्षेपण किया गया।
उपग्रह को निर्धारित कक्षा में स्थापित कर दिया गया है। यह रॉकेट दो अन्य उपग्रहों तियानलू-1 और लानतान-1 को भी अंतरिक्ष में ले गया। लांग मार्च केरियर रॉकेट सीरीज का यह पांच सौ 56वां उडान मिशन था।
चीन पिछले कुछ वर्ष से पाकिस्तान के उपग्रहों का प्रक्षेपण करता रहा है।