चिली में राष्ट्रपति चुनाव के लिए कल मतदान होगा। चुनाव में सत्तारूढ़ वामपंथी गठबंधन का मुकाबला दक्षिणपंथी दावेदारों से होगा। यह चुनाव देश की विधायिका को भी नया रूप देगा। राष्ट्रपति पद के लिए आठ उम्मीदवार दौड़ में हैं। अनुमान है कि पहले दौर में कोई भी उम्मीदवार 50 प्रतिशत से अधिक मत हासिल नहीं कर पाएगा। इसलिए, शीर्ष दो उम्मीदवारों के बीच 14 दिसंबर को दूसरा दौर होने की उम्मीद है।
चिली का कानून मतदान से पहले के 15 दिनों में जनमत सर्वेक्षणों के प्रकाशन पर रोक लगाता है। उपलब्ध अंतिम सर्वेक्षणों में सत्तारूढ़ गठबंधन की कम्युनिस्ट पार्टी की उम्मीदवार जेनेट जारा को मामूली बढ़त मिलती हुई दिखाई दे रही है। उनके बाद दक्षिणपंथी रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार जोस एंटोनियो कास्ट का स्थान है।