मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज आगरा में राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर की प्रतिमा का अनावरण किया

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज आगरा में मारवाड़ के सेनापति रहे राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर की प्रतिमा का अनावरण किया। श्री योगी ने राष्ट्रवीर राठौर के देश की अस्मिता के प्रति समर्पण का जिक्र करते हुए कहा कि नई पीढ़ी को ऐसे शूरवीरों के जीवन संघर्ष से प्रेरणा लेनी चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि लोगों को उन नकारात्मक शक्तियों से सावधान रहना चाहिए जो समाज को जाति और भाषा के नाम पर बांटते हैं। इसके बाद ताजमहल मेट्रो स्टेशन पर आयोजित जनसभा को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राष्ट्र से बढ़कर कुछ नहीं हो सकता। राष्ट्र तभी मजबूत होगा, जब हम एक होंगे। उन्होंने कहा कि सरकार विरासत का संरक्षण करते हुए राष्ट्र वीरों को सम्मान दे रही है।