मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज आगरा में राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर की प्रतिमा का अनावरण किया

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज आगरा में मारवाड़ के सेनापति रहे राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर की प्रतिमा का अनावरण किया। श्री योगी ने राष्ट्रवीर राठौर के देश की अस्मिता के प्रति समर्पण का जिक्र करते हुए कहा कि नई पीढ़ी को ऐसे शूरवीरों के जीवन संघर्ष से प्रेरणा लेनी चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि लोगों को उन नकारात्मक शक्तियों से सावधान रहना चाहिए जो समाज को जाति और भाषा के नाम पर बांटते हैं। इसके बाद ताजमहल मेट्रो स्टेशन पर आयोजित जनसभा को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राष्ट्र से बढ़कर कुछ नहीं हो सकता। राष्ट्र तभी मजबूत होगा, जब हम एक होंगे। उन्होंने कहा कि सरकार विरासत का संरक्षण करते हुए राष्ट्र वीरों को सम्मान दे रही है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला