मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मथुरा में जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक कर श्रद्धालुओं और पर्यटकों की सुरक्षा की समीक्षा की

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज मथुरा में जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक कर श्रद्धालुओं और पर्यटकों की सुरक्षा तथा पर्यटन विकास की समीक्षा की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि श्रद्धालु हों या मथुरा और वृन्दावन के स्थानीय निवासी, सरकार सबके लिये सुविधा, सुरक्षा और सम्मान सुनिश्चित करेगी। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि ब्रज क्षेत्र में कहीं भी सड़कें टूटी नहीं दिखनी चाहिए और परिक्रमा मार्ग पर स्वच्छता का विशेष ध्यान रखना चाहिए। उन्होंने संवेदनशील और भीड़ वाली जगहों पर लगातार पुलिस चैकसी के भी निर्देश दिये।