मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने आज दिल्ली सचिवालय में दक्षिणी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों की प्रगति पर जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस बैठक में जनहित के विकास कार्य तेज़ी से आगे बढ़ें, इसके लिए सभी अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे जनप्रतिनिधियों से निरंतर बातचीत करें और उनके सुझावों के आधार पर कार्य करें। इस बैठक में सरकार से बेहतर प्रशासनिक समन्वय सुनिश्चित करने के लिए उद्योग मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा को दक्षिणी दिल्ली संसदीय क्षेत्र का प्रभारी मंत्री नियुक्त किया है।
इस दौरान मीडिया के साथ बातचीत में श्री सिरसा ने इस जिम्मेदारी के लिए मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में इस क्षेत्र में कई विकास कार्यो का शुभारंभ किया जाएगा। इस बैठक के दौरान यह भी बताया गया कि दिल्ली सरकार इस महीने की 16 तारीख से 2 अक्टूबर तक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर सेवा पखवाड़ा आयोजित करेगी। इस दौरान स्वास्थ्य शिविर, आरोग्य मंदिर उद्घाटन, स्वच्छता अभियान और विभिन्न सेवा कार्यक्रम राजधानी भर में आयोजित किए जाएँगे।