मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

सितम्बर 24, 2025 7:42 अपराह्न | #Rekhagupta | CMShriSchool | HiranKudnavillage | newsportscomplex

printer

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने हिरण कूदना गांव के सीएम श्री स्कूल में विकसित नए खेल परिसर का उद्घाटन किया

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने आज बाहरी दिल्ली स्थित हिरण कूदना गांव के सीएम श्री स्कूल में विकसित नए खेल परिसर का उद्घाटन किया। यह खेल परिसर उभरते खिलाडियों को बेहतर प्रशिक्षण देने के लिए तैयार किया गया हैं। हमारे संवाददाता ने बताया कि यह खेल परिसर न केवल खेल कौशल को बढ़ावा देगा, बल्कि सरकारी स्कूलों में विश्वस्तरीय शिक्षा और बेहतर सुविधाओं को भी प्रोत्साहित करेग।

इस खेल परिसर में 200 मीटर और पांच लेन का सिंथेटिक एथलेटिक्स ट्रैक है, जिसमें 100 मीटर सीधी दौड़ के लिए एक विशेष क्षेत्र शामिल है। इस अवसर पर मुखयमंत्री ने कहा की यह परिसर दिल्ली सरकार के संकल्प को प्रतिबिंबित करता है जिसमें सार्वजनिक शिक्षा में उच्चस्तरीय खेल की संरचना उपलब्ध कराना शामिल है। उन्होंने कहा कि इस परिसर का उद्देश्य युवाओं में खेल कौशल का विकास करना, स्वास्थ्य व फिटनेस को बढ़ावा देना, अनुशासन, टीम वर्क तथा दृढ़ता जैसे महत्वपूर्ण गुणों को संजोना है।

 

इस खेल परिसर का निर्माण तीन दशमलव पचास करोड़ की लागत से किया गया हैं जो की अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जत हैं। इसमें लॉन्ग जम्प, ट्रिपल जम्प, शॉट पुट, हाई जम्प और डिस्कस थ्रो जैसी प्रतियोगी खेलों के लिए विशेष क्षेत्र बनाए गए हैं। परिसर में एक वॉलीबॉल कोर्ट का भी निर्माण किया गया है । इसके अतिरिक्त लड़कों और लड़कियों के लिए अलग-अलग चेंजिंग रूम, वाटर कूलर सहित शौचालय की सुविधाएं भी उपलब्ध की गई है।