मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने आज मुख्यमंत्री जनसेवा केन्द्र में जनसुनवाई की। श्रीमती गुप्ता पर 20 अगस्त को हुए हमले के बाद यह उनकी पहली जनसुनवाई है। इस दौरान उन्होंने उपस्थित नागरिकों का हार्दिक अभिनंदन किया और उनके सुझाव तथा समस्याएँ सुनीं। उन्होंने हर समस्या का समाधान सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। एक सोशल मीडिया पोस्ट में मुख्यमंत्री ने कहा कि जनसुनवाई, सेवा का नया संस्कार है। यहाँ हर नागरिक की आवाज़ सुनी जाती है और हर सुझाव दिल्ली के विकास का पथप्रदर्शक बनता है। उन्होंने कहा कि जनता से संवाद उन्हें सदैव नई ऊर्जा देता है और सेवा के प्रति समर्पण को और गहरा करता है।