मुख्यमंत्री श्रीमती रेखा गुप्ता ने विपक्षी नेताओं के हालिया विवादित बयानों पर कड़ा आक्रोश व्यक्त किया है। आज नई दिल्ली में मीडिया से बातचीत में श्रीमती गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्वर्गीय माताजी के विरुद्ध कथित अपमानजनक भाषा का प्रयोग न केवल राजनीति का स्तर गिराता है, बल्कि संपूर्ण महिला समाज का भी अपमान है। उन्होंने कहा कि जब कोई नेता सार्वजनिक मंच से मां जैसी पवित्र उपाधि के खिलाफ अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल करता है, तो वह संपूर्ण मातृत्व का अपमान है और यह राजनीति का सबसे निम्न स्तर है।