मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 25, 2025 8:04 पूर्वाह्न

printer

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चमोली आपदा प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण कर प्रभावितों को सहायत राशि के चेक प्रदान किए

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कल चमोली जिले के थराली आपदा प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण किया। उन्होंने कुलसारी राहत शिविर में प्रभावितों से मुलाकात कर हालचाल जाना और हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।

 

मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों और पूर्णतः क्षतिग्रस्त मकानों के स्वामियों को पाँच-पाँच लाख रुपये की तत्काल सहायता राशि के चेक प्रदान किए। साथ ही अधिकारियों को राहत और पुनर्वास कार्यों में तेजी लाने तथा प्रभावितों को किसी प्रकार की असुविधा न होने देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि संकट की इस घड़ी में सरकार पूरी तरह से प्रभावित परिवारों के साथ खड़ी है और राहत-बचाव कार्यों में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जाएगी।

 

जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने मुख्यमंत्री को बताया कि प्रभावित परिवारों को सुरक्षित राहत शिविरों में ठहराया गया है और भोजन, चिकित्सा सहित सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। आपदा प्रभावित क्षेत्रों में सड़कें खोल दी गई हैं, विद्युत आपूर्ति बहाल की जा रही है और पेयजल लाइन की मरम्मत का कार्य जारी है।