मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जुलाई 6, 2025 7:06 अपराह्न | Chief Minister | Mission Samvad | Pushkar Singh Dhami

printer

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पुलिस कर्मियों के लिए आयोजित विशेष कार्यक्रम ‘मिशन संवाद’ का किया शुभारंभ

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ऊधमसिंह नगर के खटीमा में पुलिस कर्मियों के लिए आयोजित विशेष कार्यक्रम ‘मिशन संवाद’ का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने ‘संवाद ऐप’ भी लांच किया, जो पुलिसकर्मियों को मानसिक स्वास्थ्य परामर्श, तनाव प्रबंधन और भावनात्मक सहयोग प्राप्त करने में मददगार साबित होगा।

 

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिसकर्मी विपरीत परिस्थितियों में दिन-रात जनता की सेवा और सुरक्षा में डटे रहते हैं। उनके योगदान को सम्मान देने के लिए उनके मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान देना बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में मिशन संवाद जैसे कार्यक्रमों का पूरे प्रदेश में विस्तार किया जाएगा, ताकि हर जिले में पुलिस बल को यह सुविधा उपलब्ध कराई जा सके।