मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जुलाई 6, 2025 7:15 अपराह्न | CorbettNationalPark | PushkarSinghDhami | Wildlife

printer

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कॉर्बेट नेशनल पार्क में जंगल सफारी के दौरान वन्य जीवन की अद्भुत और रोमांचकारी झलक का अनुभव किया

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज रामनगर स्थित कॉर्बेट नेशनल पार्क में जंगल सफारी के दौरान वन्य जीवन की अद्भुत और रोमांचकारी झलक का अनुभव किया। उन्होंने कहा कि यह अनुभव न केवल प्रकृति की खूबसूरती को देखने का अवसर है, बल्कि जैव विविधता और प्रकृति की अनमोल विरासत से जुड़ने का भी अवसर है।

 

श्री धामी ने कहा कि राज्य सरकार के सतत प्रयासों के परिणामस्वरूप आज जंगल सफारी पर्यटन को नई पहचान मिली है। देश-विदेश से बड़ी संख्या में पर्यटक उत्तराखंड आ रहे हैं, जिससे राज्य की पर्यटन आधारित अर्थव्यवस्था मजबूत हुई है। साथ ही स्थानीय लोगों के लिए स्वरोजगार और आजीविका के नए द्वार भी खुले हैं।

 

इस अवसर पर ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत वन विभाग, स्थानीय समुदाय और पर्यावरण प्रेमियों के सहयोग से सामूहिक रूप से 1 हजार से अधिक पौधे रोपे गए। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह महज पौधारोपण नहीं, बल्कि मातृत्व और प्रकृति के प्रति सम्मान का भावपूर्ण प्रतीक है। इस दौरान श्री धामी ने विभाग की प्रतिबद्धता और समर्पण को राज्य की हरियाली व जैव विविधता के संरक्षण के लिए महत्वपूर्ण बताया।

 
 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला