मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेशवासियों को शरद पूर्णिमा की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर जारी संदेश में कहा है कि प्रकृति व परमात्मा से एकात्म स्थापित करने की अथाह प्रेरणा देते अमृत पर्व शरद पूर्णिमा पर यही कामना है कि सभी के आंगन में शांति, समृद्धि और आनंद की अमृत वर्षा निरंतर होती रहे। प्रदेश में इस अवसर पर आज देर रात तक विशेष पूजा अर्चना के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे
नर्मदापुरम जिले में आज सेठानी घाट पर मां नर्मदा की महाआरती की जा रही है। मंदिरों सहित जगह-जगह देर रात बाद सुबह तक खीर प्रसाद का वितरण होगा। आगरमालवा जिले के विभिन्न मंदिर में विशेष श्रृंगार कर रात्री बारह बजे भगवान की आरती की जाएगी और चन्द्रमा की धवल चांदनी में बनाई गई विशेष खीर का वितरण किया जायेगा। भोपाल में भी विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। पन्ना के भगवान जुगल किशोर मंदिर में हजारों श्रद्धालु पहुंच रहे हैं।