उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि उत्तराखंड हर क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है और विकसित भारत के संकल्प को साकार करने की दिशा में अग्रसर है। देहरादून में एक निजी चैनल की ओर से आयोजित युवा संवाद कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने राज्य से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर अपने विचार रखे।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि आपदा के समय केवल कार्यालय से निर्देश देने के बजाय वे ग्राउंड जीरो पर रहकर काम करने को प्राथमिकता देते हैं। इसी उद्देश्य से अधिकारियों को भी आपदा प्रभावित क्षेत्रों में कैंप करने के निर्देश दिए गए थे।
मुख्यमंत्री ने समान नागरिक संहिता का उल्लेख करते हुए कहा इससे सभी धर्मों की महिलाओं को एक समान अधिकार मिले हैं और समाज में समानता की दिशा में बड़ा प्रयास हुआ है। उन्होंने बताया कि राज्य में देश का सबसे सख्त नकल विरोधी कानून लागू किया गया है, जिससे प्रतियोगी परीक्षाओं में पारदर्शिता आई है।