बांग्‍लादेश में सर्वोच्‍च न्‍यायालय के मुख्‍य न्‍यायाधीश ओबैदुल हसन ने अपने पद से इस्‍तीफा देने का निर्णय लिया है।

 

बांग्‍लादेश में सर्वोच्‍च न्‍यायालय के मुख्‍य न्‍यायाधीश ओबैदुल हसन ने अपने पद से इस्‍तीफा देने का निर्णय लिया है। सर्वोच्‍च न्‍यायालय परिसर के बाहर आज दोपहर बाद उपस्थित मीडिया को उन्‍होंने कहा कि कुछ औपचारिकताएं पूरी करने के बाद वे अपना त्यागपत्र राष्‍ट्रपति को सौंप देंगे। आज सुबह विद्यार्थियों के ताजा विरोध प्रदर्शन के बाद उन्‍होंने यह फैसला लिया है। उन्‍हें और अपीलीय न्‍यायालय के न्‍यायधीशों को दोपहर एक बजे तक इस्‍तीफा देने का समय दिया गया था। इससे पहले आज सर्वोच्‍च न्‍यायालय परिसर में विद्यार्थी, वकील और अन्‍य लोग जमा हुए और दोपहर एक बजे तक मुख्‍य न्‍यायाधीश और अन्‍य न्‍यायधीशों को इस्‍तीफा देने को कहा। विद्यार्थियों ने इस्‍तीफा नही देने की स्थिति में उनके आवासों पर घेरा डालने की धमकी दी।

 

इसके अलावा अवामी लीग के संयुक्‍त महासचिव मेहबुबुल आलम हनीफ ने फेसबुक पोस्‍ट के जरिए प्रोफेसर मोहम्‍मद युनूस की नेतृत्‍व वाली अंतरिम सरकार को शुभकामनाएं दी हैं। उन्‍होंने अंतरिम सरकार को देश में हो रही हत्‍या, लूट और आगजनी को रोकने के लिए कडे कदम उठाने का भी आग्रह किया। अंतरिम सरकार ने अवामी लीग की नेतृत्‍व वाली सरकार की बर्खास्‍तगी के बाद शपथ ग्रहण की है। इस बीच शुक्रवार को ढाका महानगरीय पुलिस – डीएमपी के अंतर्गत 50 पुलिस स्‍टेशनों में से 29 पुलिस स्‍टेशनों की सेवाएं फिर बहाल कर दी गई हैं। शेष 21 पुलिस स्‍टेशनों का कामकाज शुरू होना बाकी है। इससे पहले बुधवार को नवनियुक्‍त पुलिस महानिरीक्षक – आईजीपी मोहम्‍मद मैनुल इस्‍लाम ने 24 घंटे के भीतर प्रत्‍येक पुलिस कर्मी को अपने पुलिस स्‍टेशन पर काम शुरू करने का आदेश दिया। अगले दिन उन्‍होंने पुलिस वालों को पुलिस स्‍टेशन जाने में लोगों से मदद करने का आग्रह किया।