मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने शांतिपूर्ण और प्रलोभन मुक्त बिहार विधानसभा चुनाव के लिए कड़ी निगरानी के निर्देश दिए हैं। मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने सभी हितधारकों से चुनावी प्रक्रिया की शुचिता बनाए रखने के लिए निर्बाध रूप से काम करने का आग्रह किया।
बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिवों, पुलिस महानिदेशकों और प्रमुख गृह सचिवों के साथ केंद्रीय गृह मंत्रालय और रेल मंत्रालय तथा सभी प्रवर्तन एजेंसियों के अधिकारियों के साथ समन्वय बैठक आज नई दिल्ली में आयोजित की गई।
बैठक में बिहार और पड़ोसी राज्यों में कानून-व्यवस्था की समीक्षा की गई ताकि अंतर-राज्यीय और नेपाल से लगी अंतर्राष्ट्रीय सीमा पार से हथियार, असामाजिक तत्व, शराब, नशीले पदार्थ और धन की आवाजाही पर नज़र रखी जा सके।
शांति-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सीमावर्ती जिलों और सीमाओं को सील करने पर विशेष ध्यान दिया गया। आयोग ने मतदान के दिन मतदाताओं के लिए मतदाता-सुविधा निर्देशों के अनुपालन की भी समीक्षा की।
स्वापक नियंत्रण ब्यूरो, आयकर विभाग, केंद्रीय वस्तु और सेवा कर तथा राजस्व खुफिया निदेशालय सहित केंद्रीय एजेंसियों को चुनाव से पहले प्रयासों को तेज़ करने और कार्रवाई योग्य खुफिया जानकारी के आधार पर अधिकतम जब्ती करने का निर्देश दिया गया।