जापान के ओसाका में 13 अप्रैल से चल रहे वर्ल्ड एक्सपो में छत्तीसगढ़ अपनी धरोहर और विकास यात्रा का प्रदर्शन करेगा। 23 अक्टूबर तक चलने वाले इस एक्सपो में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को भी विशेष आमंत्रण मिला है। एक्सपो का विषय – “डिजाइनिंग फ्यूचर सोसायटी फॉर अवर लाइव्स तथा इसके उप विषय – सेविंग लाइव्स, इम्पावरिंग लाइव्स और कनेक्टिंग लाइव्स” है।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा है कि छत्तीसगढ़ की भागीदारी न केवल राज्य की सांस्कृतिक और तकनीकी प्रगति को वैश्विक मंच पर प्रदर्शित करेगी, बल्कि छत्तीसगढ़ को औद्योगिक विकास के विश्व मानचित्र पर मजबूती से स्थापित करेगी। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की औद्योगिक नीति बेहद प्रभावी रही है।
गौरतलब है कि ब्यूरो इंटरनेशनल द एक्सपोजिशन्स द्वारा आयोजित वर्ल्ड एक्सपो को नवाचार और सतत विकास पर वैश्विक संवाद का प्रमुख मंच माना जाता है। इस आयोजन में एक सौ साठ से अधिक देश और नौ अंतर्राष्ट्रीय संगठन शामिल हो रहे हैं। छत्तीसगढ़ एक्सपो स्थल पर अपने राज्य स्तरीय स्टॉल स्थापित करेगा।