नारायणपुर स्थित रामकृष्ण मिशन फुटबॉल मैदान में आयोजित सब जूनियर गर्ल्स राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप के सेमीफाइनल मुकाबले में आज उत्तरप्रदेश की टीम ने तेलंगाना को 4-1 से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। इस प्रतियोगिता का दूसरा चरण पच्चीस अगस्त से शुरू होगा।
उधर, महासमुंद जिले के भोरिंग स्थित एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बिलासपुर में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता में छह स्वर्ण सहित 13 पदक अपने नाम किए हैं।