छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो नक्सली मारे गए। मुठभेड उस समय हुई जब बस्तर संभाग के बीजापुर जिले के दक्षिण-पश्चिम इलाके में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर तलाश अभियान चलाया जा रहा था। आज सुबह से ही सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच रुक-रुक कर गोलीबारी हो रही है। मारे गए नक्सलियों के शव बरामद कर लिये गए हैं। घटनास्थल से एक राइफल और विस्फोटक भी बरामद किए गए हैं। तलाशी अभियान जारी है।