रजत महोत्सव के उपलक्ष्य में कल 22 अगस्त को छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ स्थित कलेक्टोरेट कार्यालय परिसर में रजत जयंती फूड फेस्टिवल का आयोजन किया गया। इस दौरान स्व-सहायता समूह की महिलाओं द्वारा छत्तीसगढ़ी पारंपरिक व्यंजनों के साथ आधुनिक फास्ट फूड के स्टॉल लगाए गए। इस अवसर पर बैगा समुदाय के कलाकारों ने पारंपरिक गीत और वाद्ययंत्रों की मनमोहक प्रस्तुति दी।