छत्तीसगढ़ के न्यायालयों में कल इक्कीस सितंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। इस लोक अदालत में पारिवारिक मामलों के साथ ही राजस्व, लेन-देन, चेक बाउंस, बिजली बिल, जल कर, सफाई कर और अन्य प्रकरणों का आपसी रजामंदी के साथ निराकरण किया जाएगा। छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर द्वारा प्रदेश के न्यायालयों में पेंशन लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायपुर के अध्यक्ष और जिला न्यायाधीश अब्दुल जाहिद कुरैशी ने नागरिकों से अपील की है कि, यदि उनका मामला सिविल न्यायालय या राजस्व न्यायालय में लंबित है तो वे कल इक्कीस सितंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
Site Admin | सितम्बर 20, 2024 7:40 अपराह्न | Chhattisgarh news | National Lok Adalat
छत्तीसगढ़ के न्यायालयों में कल इक्कीस सितंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा
