मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

सितम्बर 20, 2024 7:46 अपराह्न | Chhattisgarh news

printer

छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमेन डेका रायपुर स्थित पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के 61वें स्थापना दिवस समारोह में शामिल हुए

छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमेन डेका आज रायपुर स्थित पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के इकसठवें स्थापना दिवस समारोह में शामिल हुए। इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि विश्वविद्यालय को गौरव दिलाने के लिए उत्साह के साथ और कड़ी मेहनत करें, जिससे यह देश के शीर्ष सौ विश्वविद्यालयों में शामिल हो सके।

 

राज्यपाल ने विद्यार्थियों से कहा कि सफलता का कोई शार्टकट रास्ता नहीं होता, अपने सपनों को पूरा करने के लिए मेहनत करनी होगी। राज्यपाल ने कहा कि मातृ भाषा में शिक्षा ग्रहण करने से विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास होता है। उन्होंने रायपुर को एजुकेशन हब बनाने की दिशा में कार्य करने को कहा।

समारोह में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले महाविद्यालय और छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय और शिलांग विश्वविद्यालय के बीच टीचर-स्टुडेंट एक्सचेंज प्रोगाम और ट्राइबल बेस्ड स्टडीज के लिए एमओयू किया गया।