मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जुलाई 6, 2025 8:10 अपराह्न | Chhattisgarh | cyber fraud

printer

छत्तीसगढ़:  दुर्ग पुलिस ने साइबर ठगी करने वाले एक अंतर्रष्ट्रीय गिरोह का किया पर्दाफाश

दुर्ग पुलिस ने कॉल सेंटर खोलकर साइबर ठगी करने वाले एक अंतर्रष्ट्रीय गिरोह का पर्दाफाश करने में सफलता हासिल की है। इस मामले दो युवतियों सहित नौ आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। दुर्ग पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने प्रेसवार्ता में बताया कि भिलाई के चौहान टाउन में अवैध रूप से कॉल सेंटर खोलकर ऑनलाइन तरीके से यूएसए और कनाडा के लोगों के साथ ठगी करने की सूचना मिली थी। आरोपी फर्जी लिंक के माध्यम से विदेशियों के कम्प्यूटर और मोबाइल में वायरस बग भेजकर उसे ब्लॉक कर देते थे और इसे हटाने के बदले पीड़ितों से यूएसडीटी और क्रिप्टोकरेंसी के जरिए ठगी की रकम डॉलर के रूप में ई-वॉलेट में जमा कराते थे। गिरोह के मुख्य आरोपी को दुर्ग के एक होटल से गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के पास से बारह लैपटॉप, चौदह मोबाइल के अलावा विभिन्न बैंकों के एटीएम तथा अन्य दस्तावेज बरामद किए गए हैं।