छत्तीसगढ़ के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो और आर्थिक अपराध शाखा ने कथित शराब घोटाले में एक सेवानिवृत्त आई ए एस अधिकारी निरंजन दास को गिरफ्तार किया है। राज्य आबकारी विभाग के तत्कालीन आयुक्त निरंजन दास को घोटाले को अंजाम देने और संचालित करने में सिंडिकेट की मदद करने में कथित भूमिका के लिए गिरफ्तार किया गया।
दास पर सरकारी शराब की दुकानों में बेहिसाब शराब की बिक्री, अधिकारियों के तबादले, टेंडर प्रक्रिया में हेराफेरी, दोषपूर्ण शराब नीति लाने में सहयोग और सिंडिकेट को लाभ पहुँचाने के अन्य तरीकों के बदले में करोड़ों रुपये का अनुचित लाभ लेने का आरोप है।