मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जुलाई 3, 2024 9:42 पूर्वाह्न | Chhattisgarh | Narayanpur district | Naxalites

printer

छत्तीसगढ़: नारायणपुर जिले में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में मारे गए 5 नक्सली

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 5 नक्सली मारे गए हैं। जिला पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने बताया कि कोहकामेटा इलाके में माओवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद डीआरजी, एसटीएफ, बीएसएफ और आईटीबीपी की एक संयुक्त टीम को इलाके में भेजा गया था। 

इसी बीच, महाराष्ट्र की सीमा से लगे जंगल में माओवादियों ने सुरक्षाकर्मियों पर घात लगाकर हमला कर दिया और अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई में 5 माओवादी मारे गए।

उधर, सुरक्षाबलों ने राज्य के सुकमा जिले के विभिन्न हिस्सों से नौ माओवादियों को गिरफ्तार किया है।इसके अलावा कल सुकमा जिले में एक महिला समेत दो माओवादियों ने आत्मसमर्पण कर दिया। इन दोनों पर 5-5 लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया है।