छत्तीसगढ़ के सुकमा ज़िले में सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में दो महिला माओवादियों सहित तीन माओवादी मारे गए हैं। पुलिस के अनुसार, तुमालपाड़ इलाके के जंगल में माओवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना मिलने के बाद ज़िला रिज़र्व गार्ड की टीम को तलाशी अभियान पर भेजा गया था। सवेरे से ही सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच रुक-रुक कर गोलीबारी हो रही थी।
अब तक घटनास्थल से तीन माओवादियों के शव बरामद किए गए हैं। इन पर कुल 15 लाख रुपये का इनाम था। सुरक्षाकर्मियों ने घटनास्थल से एक राइफल, बीजीएल लॉन्चर और अन्य हथियार तथा विस्फोटक बरामद किए हैं।
बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी. ने बताया कि पुलिस और सुरक्षा बलों की अतिरिक्त टीमें इलाके में भेजी गई हैं। इलाके में गहन तलाशी अभियान जारी है।