छत्तीसगढ के सुकमा जिले में आज 27 माओवादियों ने आत्मसमर्पण कर दिया। समर्पण करने वाले माओवादियों में 10 महिलाएं भी हैं। समर्पण करने वाले 16 माओवादियों पर कुल 50 लाख रुपये का इनाम था।
माओवादियों ने सुकमा पुलिस अधीक्षक किरण चौहान और जिला मुख्यालय के केंद्रीय पुलिस रिजर्व बल और पुलिस के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के समक्ष हथियार डाले।
छत्तीसगढ सरकार की पुनर्वास नीति के अंतर्गत अन्य लाभ के अलावा आत्मसमर्पण करने वाले प्रत्येक माओवादी को 50-50 हजार रुपये भी दिए जाएंगे।