रसायन और उर्वरक मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल के साथ आज नई दिल्ली में औषध विभाग की समीक्षा बैठक की। उन्होंने प्रधानमंत्री के 2047 के विकसित भारत के दृष्टिकोण पर ध्यान केंद्रित करने पर जोर दिया और पांच साल के एजेंडे तथा सौ दिनों की कार्य योजना पर भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि पंचवर्षीय योजना दवा सुरक्षा बढ़ाने, चिकित्सा उपकरणों में आत्मनिर्भरता बढाने, जन औषधि योजना का विस्तार और नागरिकों के लिए दवाओं तथा उपचार को किफायती बनाने पर केंद्रित होगी। श्री नड्डा ने गुणवत्ता पर नए सिरे से ध्यान देने का निर्देश दिया। उन्होंने अगले तीन वर्षों में सभी दवाओं और चिकित्सा उपकरणों के निर्माण संयंत्रों को विश्व स्तरीय मानकों पर उन्नत करने पर भी बल दिया।
Site Admin | जून 15, 2024 6:10 अपराह्न | नड्डा-उर्वरक मंत्रालय
रसायन और उर्वरक मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल के साथ आज नई दिल्ली में औषध विभाग की समीक्षा बैठक की
