मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जम्‍मू-कश्‍मीर के मुख्‍य चुनाव अधिकारी ने मतदाताओं से चुनाव में तकनीकी सुविधाओं का लाभ उठाने की अपील की

जम्‍मू-कश्‍मीर के मुख्‍य चुनाव अधिकारी पी.के. पोले ने मतदाताओं से अपील की है कि वे चुनाव प्रक्रिया में भाग लेने के लिए निर्वाचन आयोग की विभिन्‍न तकनीकी सुविधाओं का लाभ उठायें। हमारे जम्‍मू संवाददाता ने बताया है कि मुख्‍य चुनाव अधिकारी ने विधानसभा चुनावों में मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए मोबाइल वोटर एप्‍लीकेशन का उपयोग करने को कहा है। श्री पोले ने उम्‍मीदवारों और राजनीतिक दलों से भी इन सेवाओं का उपयोग करने की अपील की है। निर्वाचन आयोग ने पूरे देश में आसान और सुगम तरीके से मतदान सुनिश्चित करने के लिए सीविजिल, Know Your Candidate यानी अपने उम्‍मीदवार को जाने, सुविधा, मतदाता हेल्‍पलाइन ऐप जैसे कई मोबाइल ऐप शुरू किये हैं।