मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

फ़रवरी 10, 2025 8:51 अपराह्न

printer

प्रयागराज में चल रहे कुंभ मेले में जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए16 ट्रेनें चला रहा है मध्य रेलवे

मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी स्वप्निल नीला ने बताया कि प्रयागराज में चल रहे कुंभ मेले में जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए मध्य रेलवे क्षेत्र में 16 ट्रेनें चला रहा है। मुंबई स्थित मध्य रेलवे मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए श्री नीला ने कहा कि कुंभ मेले में जाने वाले लोगों की सुविधा के लिए रेलवे ने प्रयागराज के आसपास सभी आठ स्टेशनों पर परिवहन सेवाएं सुचारू रूप से जारी हैं।

 

प्रतिदिन महाराष्ट्र से प्रयागराज और आसपास के क्षेत्रों के लिए करीब 20 विशेष और नियमित ट्रेनें चलाई जा रही हैं।

 

    पश्चिम रेलवे के डीआरएम पंकज सिंह ने यात्रियों से किसी भी अफवाह पर ध्यान न देने की अपील की। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं की समस्याओं के समाधान के लिए विभिन्न स्टेशनों पर हेल्प डेस्क स्थापित किए गए हैं।