जून 25, 2024 12:29 अपराह्न | Auction | Spectrum

printer

केंद्र सरकार ने दूरसंचार सेवाओं के लिए 96 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के स्पेक्ट्रम की नीलामी शुरू की

केंद्र ने दूरसंचार सेवाओं को मजबूत करने और सेवाओं की निरंतरता बनाए रखने के लिए दूरसंचार सेवाओं के लिए आज 96 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के स्पेक्ट्रम की नीलामी शुरू कर दी। संचार मंत्रालय ने कहा है कि विभिन्न बैंडों में नीलाम किए जा रहे स्पेक्ट्रम की कुल मात्रा 10 हजार 522.35 मेगाहर्ट्ज है।
 

मंत्रालय ने बताया कि स्पेक्ट्रम 20 साल की अवधि के लिए आवंटित किया जाएगा और इसके लिए उपयोग शुल्क नहीं लिया जाएगा। इस नीलामी के माध्यम से लिये जाने वाले स्पेक्ट्रम को कम से कम 10 वर्ष की अवधि के बाद ही वापस किया जा सकता है।