केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने परामर्श जारी करके छात्रों और अभिभावकों को 2024-25 के अकादमिक सत्र के लिए पाठ्यक्रम, पठन-पाठन सामग्री और नमूना प्रश्न पत्रों के संबंध में मिल रही गलत जानकारियों से सचेत रहने की अपील की है। बोर्ड ने छात्रों को ऑनलाइन मंचों पर फैलाई जा रही असत्यापित जानकारियों से बचने का अनुरोध करते हुए कहा है कि कुछ ऑनलाइन पोर्टल और वेबसाइट पर पुराने लिंक साझा किए जा रहे हैं और ऐसे समाचार दिए जा रहे हैं जो सत्यापित नहीं हैं।
यह भी कहा गया है कि अनधिकृत सूत्रों की ओर से दी जा रही जानकारी भ्रामक हो सकती है और स्कूलों, छात्रों, अभिभावकों तथा अन्य हितधारकों के बीच अनावश्यक उलझन पैदा कर सकती है। बोर्ड ने छात्रों को सलाह दी है कि वे प्रमाणिक और अद्यतन जानकारी के लिए केवल सीबीएसई की वेबसाइट देखें