नवम्बर 13, 2025 6:57 अपराह्न

printer

सीबीआई ने दिल्ली नगर निगम के कनिष्ठ अभियंता को 10 लाख रुपये की रिश्वत के मामले में किया गिरफ्तार

 

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो-सीबीआई ने दिल्‍ली नगर निगम के कनिष्ठ अभियंता को 10 लाख रुपये की रिश्वत के मामले में गिरफ्तार किया है। सीबीआई ने बताया कि आरोपी के खिलाफ शिकायत मिली थी कि आरोपी ने शिकायतकर्ता से उसके लगभग 3 करोड़ रुपये के लंबित बिलों के भुगतान के लिए 25 लाख रुपये से अधिक की अनुचित लाभ की मांग की थी।

 

सीबीआई ने नजफगढ़ क्षेत्र के नगर निगम में कार्यरत कार्यकारी अभियंता, सहायक कनिष्ठ अभियंता और कनिष्ठ अभियंता के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।

 

सीबीआई को आरोपियों के पास से बड़ी मात्रा में नकदी, आभूषण और संपत्ति से संबंधित दस्तावेज बरामद किए हैं। इसके अलावा मुख्‍य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।