मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 21, 2024 8:19 अपराह्न | CBI | Delhi Police

printer

सीबीआई ने दिल्‍ली के छावला पुलिस थाने में तैनात उपनिरीक्षक को एक लाख रूपये घूस लेने के आरोप में गिरफ्तार किया

 

केन्‍द्रीय अन्‍वेक्षण ब्‍यूरो – सीबीआई ने दिल्‍ली के छावला पुलिस थाने में तैनात उपनिरीक्षक को एक लाख रूपये घूस लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। सीबीआई ने दिल्‍ली पुलिस के आरोपी उपनिरीक्षक के खिलाफ शिकायत मिलने पर मामला दर्ज किया था। जिसमें आरोपी पर शिकायतकर्ता द्वारा यह आरोप लगाया गया था कि एक मामले में चल रही जांच में उसे गिरफ्तार नही करने के लिए तीन लाख रूपये रिश्‍वत की मांग की गई थी। बाद में आरोपी दो लाख रूपये रिश्‍वत लेने के लिए राजी हो गया। सीबीआई ने इस मामले में जाल बिछाया और आरोपी उपनिरीक्षक को एक लाख रूपये की रिश्‍वत लेते रंगे हाथ पकड लिया। सीबीआई द्वारा आरोपी के निवास और कार्यालय से जुडे ठिकानों पर भी तलाशी ली गई। इस मामलें में आगे जांच जारी है।