नवम्बर 18, 2024 8:38 पूर्वाह्न
18
कोलकाता में टाटा स्टील शतरंज इंडिया टूर्नामेंट में मैग्नस कार्लसन ने ब्लिट्ज खिताब जीता
कोलकाता में टाटा स्टील शतरंज इंडिया टूर्नामेंट में, विश्व नंबर 1 मैग्नस कार्लसन ने रविवार को एक राउंड शेष रहते हुए ब्लिट्ज खिताब जीतकर एक उल्लेखनीय डबल पूरा किया। उन्होंने अंतिम दौर में भारत के अर्जुन एरिगैसी के खिलाफ वापसी की और अजेय 12 अंक तक पहुंच गए। कार्लसन ने अंतिम राउंड में विदित गुजरा...