दिसम्बर 1, 2025 1:21 अपराह्न दिसम्बर 1, 2025 1:21 अपराह्न
9
सुल्तान अज़लान शाह कप हॉकी: भारत को करना पड़ा रजत पदक से संतोष
मलेशिया में सुल्तान अज़लान शाह कप हॉकी में भारत को बेल्जियम से 0-1 हारकर रजत पदक हासिल हुआ। मैच का एकमात्र गोल थिब्यू स्टॉकब्रोक्स ने किया। छह वर्ष के बाद प्रतियोगिता में वापसी कर रहा भारत लगातार दूसरी बार उपविजेता बना। पाँच बार का चैंपियन भारत, दस बार के विजेता ऑस्ट्रेलिया के बाद प्रतियोगिता में दू...