जून 11, 2025 8:40 पूर्वाह्न जून 11, 2025 8:40 पूर्वाह्न
3
राजा रघुवंशी हत्याकांड: सोनम रघुवंशी को आज मेघालय के शिलोंग में अदालत में पेश किया जायेगा
राजा रघुवंशी हत्याकांड की प्रमुख अभियुक्त सोनम रघुवंशी को अपने पति की हत्या के मामले में आज मेघालय के शिलोंग में अदालत में पेश किया जायेगा। सोनम को कल करीब आधी रात में शिलोंग लाया गया था और स्वास्थ्य जांच के लिए गणेश दास अस्पताल ले जाया गया। पूर्वी खासी पर्वतीय जिले के पुलिस अधीक्षक विवेक सियेम ने ब...