सितम्बर 22, 2023 8:57 अपराह्न सितम्बर 22, 2023 8:57 अपराह्न
11
नवी मुंबई के पनवेल में 'माझी माटी माजा देश' अभियान के तहत अमृत कलश यात्रा का आयोजन हुआ
नवी मुंबई के पनवेल में 'माझी माटी माजा देश' अभियान के तहत अमृत कलश यात्रा का आयोजन किया गया। अमृत कलश यात्रा में एक रथ तैयार कर उसमें कलश रखकर इसे पनवेल की सड़कों से निकाला गया। लोगों ने सम्मानपूर्वक कलश में चावल और मिट्टी डालकर इस यात्रा में भाग लिया।