मई 5, 2025 8:47 अपराह्न मई 5, 2025 8:47 अपराह्न
4
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इटली के मिलान में 58वीं एडीबी वार्षिक बैठक के दौरान एशियाई विकास बैंक के अध्यक्ष मासातो कांडा से मुलाकात की
वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने आज इटली के मिलान में 58वीं एडीबी वार्षिक बैठक के दौरान एशियाई विकास बैंक के अध्यक्ष मासातो कांडा से मुलाकात की। वित्त मंत्री ने कहा कि भारत निजी क्षेत्र के नेतृत्व वाली आर्थिक वृद्धि पर ध्यान केंद्रित कर रहा है और व्यापार में सुगमता के लिए साहसिक पहलों के माध्यम से ल...