नवम्बर 18, 2024 5:33 अपराह्न नवम्बर 18, 2024 5:33 अपराह्न
7
गैबॉन के सैन्य-शासकों द्वारा प्रस्तावित नए संविधान को 91.8 प्रतिशत बहुमत से मिली मंजूरी
गैबॉन के मतदाताओं ने देश के सैन्य-शासकों द्वारा प्रस्तावित नए संविधान को 91.8 प्रतिशत बहुमत से मंजूरी दे दी है। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, प्रस्तावित नए संविधान में राष्ट्रपति पद पर दो-कार्यकाल की सीमा तय की गई है, साथ ही कार्यकाल की अवधि को पाँच से बढ़ाकर सात साल किया गया है। मध्य-अफ्रीकी द...