मार्च 29, 2024 10:10 अपराह्न
20
असम सरकार ने राज्य के 4 जिलों में अफ्सपा को पहली अप्रैल से छह महीने के लिए बढ़ा दिया है
असम सरकार ने राज्य के 4 जिलों में सशस्त्र बल विशेषाधिकार कानून- अफ्सपा को पहली अप्रैल से छह महीने के लिए बढ़ा दिया है। ये जिले हैं - तिनसुकिया, डिब्रूगढ़, चराइदेव और शिवसागर। गृह विभाग ने एक अधिसूचना में कहा कि इन ज़िलों को कानून-व्यवस्था की दृष्टि से अशांत क्षेत्र माना गया है और इसलिए अधिनि...