फ़रवरी 25, 2025 7:32 अपराह्न फ़रवरी 25, 2025 7:32 अपराह्न
2
महाराष्ट्रः धुले जिले में मुंबई-आगरा राजमार्ग पर दुर्घटनाग्रस्त हुई बस, 1 महिला की मौत, 22 अन्य घायल
महाराष्ट्र के धुले जिले में मुंबई-आगरा राजमार्ग पर आज शिरडी से इंदौर जा रही एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इसमें एक महिला यात्री की मृत्यु हो गई और 22 अन्य लोग घायल हो गए। घायलों को शिरपुर उप-जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गंभीर रूप से आठ घायलों को धुले के श्री भाऊसाहेब हिरे सरकारी मेडिक...