मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जुलाई 29, 2024 2:55 अपराह्न | IAS COACHING | Lok Sabha

printer

लोकसभा में गूंजा IAS कोचिंग में छात्रों की मौत का मामला, बीजेपी-कांग्रेस और सपा ने की जांच की मांग

दिल्ली के एक कोचिंग सेंटर में यूपीएससी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों की डूब जाने से मृत्यु होने की घटना का मुद्दा आज लोकसभा में उठाया गया। भारतीय जनता पार्टी तथा कांग्रेस ने इस घटना की जांच की मांग की। शून्यकाल के दौरान भाजपा सदस्य बांसुरी स्वराज ने आरोप लगाया कि यह दिल्ली सरकार की आपराधिक लापरवाही का परिणाम है। उन्होंने कहा कि, दिल्ली में आम आदमी पार्टी की पिछले 10 वर्षों से सरकार है और पिछले दो वर्षों से नगर निगम पर भी उन्हीं का शासन है फिर भी जल निकासी की प्रणाली में कोई सुधार नहीं किया गया। सुश्री स्वराज ने कहा कि ओल्ड राजेन्द्र नगर के निवासी स्थानीय विधायक, पार्षद और अधिकारियों से लगातार शिकायत कर रहे थे लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। 

सुश्री स्वराज ने मांग की, कि केंद्रीय गृहमंत्रालय को इस मामले में जांच समिति गठित करनी चाहिए। कांग्रेस के शशि थरूर ने कहा कि ऐसी घटना में कितना भी मुआवजा दिया जाए वह कम है। उन्होंने कहा कि भवन नियमों समेत अनेक नियमों का उल्लंघन किया गया। श्री थरूर ने मामले की विस्तृत जांच की मांग की।

समाजवादी पार्टी के अखिलेश यादव ने कोचिंग सेंटर चलाने के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र देने वाले अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। उन्होंने पूछा कि अब तक ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की गई। निर्दलीय उम्मीदवार राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने भी इस मुद्दे पर आवाज उठाई।